सीबीगंज, बरेली। जनपद के थाना सीबीगंज क्षेत्र मे फल विक्रेता भूरे खां की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान इमरान के रूप में हुई है। गांव तिलियापुर निवासी भूरे खां (58) को 4 सितंबर की शाम करीब पांच बजे गांव के ही इमरान और रजा खां घर से बुलाकर अपने साथ ले गया था। फिर रास्ते मे इमरान का साथी वसीम मिला। तीनों परघौली और तिलियापुर गांव के बीच एक प्लॉट पर पहुंचे। आरोपी इमरान ने पुलिस पूछताछ मे बताया कि वहां पहुंच कर तीनों ने पहले शराब पी। जिसके बाद भूरे खां को एक वर्ष पहले फल का व्यापार करने के लिए उधार दिए रुपये वापस मांगे। जिस पर उसने रुपये देने से साफ इन्कार कर दिया। इमरान ने बताया कि उसने तमंचे की बट से भूरे की गर्दन पर कई प्रहार किए। जिससे उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई। इस दौरान वसीम ने उसके हाथ पैर पकड़े थे। जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर भी किया लेकिन वह मिस हो गया। पुलिस ने इमरान को खना गोटिया मे मजार के पास से गिरफ्तार कर लिया।।
बरेली से कपिल यादव