सीबीगंज, बरेली। जनपद के थाना सीबीगंज क्षेत्र मे चप्पल बदलने आए एक होमगार्ड पर हिस्ट्रीशीटर दुकानदार ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर वही जमीन पर गिर गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया और घायल होमगार्ड को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। गांव पस्तौर निवासी होमगार्ड नरेश पाल सिंह ने बताया कि वह राजकीय संप्रेषण ग्रह किला (बच्चा सुधार जेल) मे तैनात है। सीबीगंज के खलीलपुर रोड स्थित हिस्ट्रीशीटर रवि गुप्ता की जूते चप्पल की दुकान से सोमवार को वह चप्पल खरीदकर ले गए थे। चप्पल पैर मे फिट न होने के कारण वह मंगलवार शाम करीब साढ़े 4 बजे वह दुकान पर पहुंचे और चप्पल बदलने को कहा। जिस पर रवि आग बबूला हो गया। दोनों के बीच विवाद बढ़ता चला गया। आरोप है कि वह गाली गलौज करने लगा। होमगार्ड ने गाली गलौज का विरोध किया तो हिस्ट्रीशीटर ने दुकान से लोहे की रॉड निकालकर उसकी जमकर पिटाई कर की। उसके दो अन्य साथियों ने भी जमीन पर गिराकर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने घायल की तहरीर पर एक नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। रवि गुप्ता करीब 18 साल पहले जिला अस्पताल परिसर मे हुए दोहरे हत्याकांड मे शामिल रहा था। उसी दौरान उसकी हिस्ट्रीशीट खोली गई थी। सीबीगंज इंस्पेक्टर सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि होमगार्ड पर हमले की शिकायत मिली थी। घायल को अस्पताल भेजा गया है। आरोपी रवि गुप्ता हिस्ट्रीशीटर है। उसे हिरासत मे लेकर मामले की जांच की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव