बरेली। किसान एकता संघ के नेता डॉ. रवि नागर के नेतृत्व मे सैकड़ों पदाधिकारी सेठ दामोदर स्वरूप पार्क से एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां डीएम की अनुपस्थिति मे सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को गुलाब का फूल देकर अपनी नाराजगी व्यक्त की। डॉ. रवि नागर ने कहा कि स्थानीय प्रशासन जनहित व किसान हित की मांगों पर अपनी आंखें बंद किए बैठा है। प्रशासन की इस तानाशाही के खिलाफ गुलाब का फूल भेंट कर आर पार की लड़ाई का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि 18 सितंबर को रामगंगा से जल लेकर दामोदर स्वरूप पार्क मे किसान एकता संघ के पदाधिकारी हवन करके शपथ ग्रहण करेंगे। उनकी मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट ने तीन दिन का समय मांगा है। इस अवसर पर यज्ञ प्रकाश गंगवार, राजेश शर्मा, श्यामपाल सिंह गुर्जर, इसरार प्रधान, बहुरन लाल गुर्जर, डॉ. अंशु भारती, जयसिंह यादव, अवधेश गुर्जर, संजय पाठक, जंगी सिंह, दीपक पांडे, विजय कुमार आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव