बरेली। जनपद के थाना कोतवाली पुलिस ने युवक को घेरकर पीटने के मामले मे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाहमतगंज निवासी राहुल राजपूत, गंगापुर के अंकित और देव के रूप मे हुई है। कोतवाली प्रभारी अमित पांडे ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि तीनों आरोपियों ने उसके बेटे नितिन के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया था। आरोपियों ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान नितिन के साथ कहासुनी हुई थी। जिसके कारण तीनों ने मिलकर उनकी पिटाई की थी। तीनों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव