आंवला, बरेली। जनपद के थाना सिरौली क्षेत्र के गांव शिवपुरी से छुट्टा गोवंशीय पशुओं को सोमवार को डीसीएम से खनगांवा श्याम स्थित गोशाला भेजा गया। इस दौरान दो गायों की मौत हो गई। राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि डीसीएम में पशुओं को ठूंसकर भरा गया था। इसकी वजह से दो गायों की मौत हुई है। उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की अफसरों से तीखी नोकझोंक भी हुई। शिवपुरी गांव के लोगों ने रविवार को आंवला स्थित कैंप कार्यालय पहुंचकर पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह से गांव मे छुट्टा गोवंशीय पशुओं द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने की शिकायत की। ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष मांग रखी कि सभी निराश्रित गोवंश को गोशाला भिजवाया जाए। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गोवंश की समस्या का समाधान शीघ्र किया जाए। अधिकारियों के निर्देश के बाद सोमवार को ब्लॉक मझगवां मे तैनात ग्राम विकास अधिकारी अजय कुमार शिवपुरी गांव पहुंचे और ग्रामीणों से मिलकर अपील की कि गांव मे मौजूद निराश्रित गोवंश एकत्रित किए जाएं और गोशाला भिजवाने की व्यवस्था की जाए। ग्रामीणों ने गांव के पशु चिकित्सालय परिसर मे लगभग चार सौ गोवंशीय पशु एकत्रित कर लिए। जिनमें गायों और नंदियों की बड़ी संख्या थी। दो डीसीएम मे 31 गायों को खनगांवा श्याम स्थित गोशाला भेजा गया। राष्ट्रीय बजरंगदल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि गायों को वाहनों मे भूसे की तरह ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। जिससे दो गायों की दबकर मौत हो गई। बजरंग दल के पदाधिकारियों ने बताया कि खनगांवा श्याम गांव की गौशाला मे पूर्व से ही एक-दो गायों के मृत पड़े होने की सूचना थी। वे लोग जब गोशाला पहुंचे तो बड़ी संख्या मे ग्रामीण एकत्र थे। ग्रामीण गायों को लाने के तरीके से नाराज थे। ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत करने के बाद उनकी ग्राम विकास अधिकारी और गोशाला कर्मियों से जमकर तीखी नोकझोंक हुई। कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। दोनों मृत गायों का पोस्टमार्टम कराकर नियमानुसार दफनाये जाने और भविष्य में पशुओं के बेहतर रखरखाव का आश्वासन मिलने के बाद गुस्साए लोग शांत हुए। शिवपुरी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि अभी पशु चिकित्सालय परिसर मे करीब 370 गाय और 100 नंदी निराश्रित हैं। 31 गायें ही गोशाला भेजी गई मगर गोशाला से एक गाय को लौटा दिया गया। इस दौरान राष्ट्रीय बजरंगदल के अवधेश मौर्य, हिमांशु सोलंकी, ओमवीर, शिव चौधरी आदि मौजूद रहे। शिवपुरी गांव के ग्राम विकास अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि ग्रामीणों दो डीसीएम में भरकर गाय गोशाला भेजी थी। किसी तरह से दो गायों की मौत हो गई। पोस्टमार्टम कराकर उन्हें दफना दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव