बरेली। जनपद के थाना कोतवाली पुलिस ने धर्म परिवर्तन और निकाह का दबाव बनाकर युवती पर हमला करने के मामले मे आरोपी राइयान को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, यहां से उसे जेल भेज दिया गया। हमले में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड भी बरामद की गई है। युवती ने रविवार को कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया था कि आरोपी राइयान उर्फ बिट्टू करीब सात माह से फोन कॉल कर उसे परेशान कर रहा था। वह उस पर धर्म परिवर्तन करके उसके साथ निकाह करने का दबाव बना रहा था। उसके घरवाले भी इस साजिश मे शामिल थे। हिंदूवादी संगठनों के लोग भी पीड़िता के पक्ष मे कोतवाली पहुंचे। कोतवाल अमित पांडेय ने बताया कि राइयान उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया गया है। जान से मारने की नीयत से लोहे की रॉड व धारदार हथियार से हमला किया गया था। रॉड भी बरामद की है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह शास्त्री मार्केट जवाहर होटल वाली गली मे रहता है। वह कक्षा पांच तक ही पढ़ा है और मिक्सी रिपेयरिंग का काम करता है। बताया कि युवती उसके पास अपनी मिक्सी ठीक कराने आई थी तभी बहाने से उसका मोबाइल नंबर ले लिया था। इसके बाद से वह युवती से फोन पर बातचीत करता था। छह सितंबर को युवती उसकी दुकान पर आई तो उससे विवाद हो गया तब उसने लोहे की रॉड से हमला कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव