धर्मांतरण मामला: चार दिन और पुलिस के पास रहेगा महमूद, टीम उगलवाएगी राज

बरेली। धर्मांतरण मामले का आरोपी महमूद बेग अभी चार दिन और पुलिस की हिरासत में रहेगा। इसके बाद उसे जेल मे दाखिल किया जाएगा। इस अवधि मे पुलिस धर्मांतरण गिरोह से संबंधित जानकारी जुटाने के साथ ही उसे ले जाकर संबंधित साक्ष्यों की बरामदगी भी कर सकती है। थाना भुता पुलिस जीआईसी के प्रवक्ता नेत्रहीन प्रभात उर्फ हामिद का धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह को पुलिस पहले जेल भेज चुकी है। भुता थाने मे मुकदमा भी दर्ज है। इस मुकदमे मे रहपुरा चौधरी निवासी इमाम महमूद बेग वांछित था। इसी मामले मे महमूद की पत्नी परवीर अख्तर ने हाईकोर्ट मे अवैध हिरासत का आरोप लगाकर अर्जी डाल रखी थी। पुलिस ने महमूद बेग को गिरफ्तार कर सात सितंबर को स्थानीय कोर्ट मे पेश किया। कोर्ट ने महमूद बेग की पांच दिन पुलिस रिमांड मंजूर की है। अब प्रयागराज से इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह के नेतृत्व मे बरेली पुलिस की विशेष टीम आरोपी को लेकर लौट रही है। आरोपी मंगलवार तड़के तक भुता थाने पहुंचेगा। फिर चार दिन तक महमूद बेग भुता थाना पुलिस की हिरासत मे रहेगा। इस दौरान पुलिस धर्मांतरण गिरोह से जुड़े राज उससे उगलवा सकती है। एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि हाईकोर्ट ने बरेली पुलिस के सभी तर्क और पेश किए साक्ष्यों पर भरोसा जताया है और भविष्य में किसी पुलिस अधिकारी या आरोपी को लाने की जरूरत नहीं बताई है। आरोपी महमूद बेग अभी चार दिन और पुलिस रिमांड पर रहेगा। धर्म परिवर्तन के रैकेट के बारे में उससे पूछताछ की जाएगी, जरूरत के आधार पर साक्ष्य संकलन कर कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *