बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला और उसके परिवार का एक युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया। इतना ही नही उसमे लिखा कि तीन सौ रुपये मे सेल समेत अन्य आपत्तिजनक बातें कही। पुलिस ने मामले मे मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला ने आरोप लगाया कि युवक लगातार उसकी मां और दोनों बहनों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील बाते लिख रहा है। उसने वीडियो वायरल किया है। जिसमें वह कह रहा है कि बरेली पुलिस मे कोई ऐसा लाल पैदा नही हुआ जो उसका कुछ बिगाड़ सके। इससे उसके परिवार मे काफी दहशत है। महिला ने एसएसपी अनुराग आर्य से मामले में शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव