बशीर मियां की दरगाह पर चादरपोशी कर निकाला जुलूस-ए-मोहम्मदी

बरेली। शुक्रवार की सुबह दरगाह शाह शराफत के सज्जादानशीन गाजी मियां ने मोहल्ला गुलाबनगर स्थित दरगाह बशीर मियां पर हाजिरी देकर चादर और गुलपोशी की। सुबह नौ बजे दरगाह शाह शराफत से जुलूस रवाना हुआ। उसके बाद जुलूस दरगाह बशीर मियां पर पहुंचा। गाजी मियां ने सभी लोगों को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि पैगंबर ए इस्लाम रहमत बनाकर भेजे गए। सज्जादनशीन ने आपसी इत्तेहाद ओ मोहब्बत और देश में अमन चैन और भाईचारे की दुआ की। दरगाह बशीर मियां से वापसी में मस्जिद घोसियान गुलाबनगर से जुलूस ए मोहम्मदी का गाजी मियां को बग्गी में बिठाकर आगाज हुआ। जुलूस सुर्खा, बानखाना, कोहाड़ापीर, नैनीताल रोड, कुतुबखाना, मनिहारान गली होता हुआ वापस दरगाह पर आकर समाप्त हुआ। जुलूस का रास्ते भर फूलों की बारिशों के साथ भव्य स्वागत होता रहा। जगह-जगह लोगों ने लंगर का आयोजन किया। इस मौके पर सादकैन मियां सकलैनी, हाफिज गुलाम गौस सकलैनी, मौलाना रूममान कादरी, हमजा सकलैनी, गुलाम मुर्तुजा, मुनीफ सकलैनी, मुंतसिब सकलैनी, सलमान सकलैनी, फैजयाब सकलैनी, मौलाना मुखतार सकलैनी, लतीफ सकलैनी, आफताब सकलैनी, सरमद सकलैनी, मन्ना सकलैनी आदि लोग शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *