नवाबगंज, बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र मे सफाई के दौरान खुले नाले मे सोमवार को कस्बे के कोचिंग संचालक बाइक समेत गिर गए। आस पास के लोगों ने नाले में बाहर निकाला। कस्बे के कोचिंग संचालक मो. अली बाइक से कचेहरी रोड पर जा रहे थे कि जैसे ही उन्होंने अपनी बाइक मोड़ी तो बैंक से मुड़ते ही नगर पालिका के खुले नाले मे वह बाइक समेत जा गिरे। कस्बे के कोचिंग संचालक मो अली के नाले मे गिरने की जैसे ही आस पास के लोगों को इसकी जानकारी लगी तो फौरन ही लोग उन्हें निकालने के लिए दौड़ पड़े। बमुश्किल उन्हें और उनकी बाइक को नाले से बाहर निकाला गया। नाले में गिरने से शिक्षक के शरीर मे कई जगह गुम चोटें आई है। जिन्हें नगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व सभासद मो असलम अंसारी, अंसार अहमद पिंडारी, आफताब ठेकेदार, व्यापारी नेता महबूब सावरी, रामसिंह राठौर, सिकन्दर नेहरू आदि ने दुःख जताते हुए नगर पालिका प्रशासन से तत्काल ही खुले नाले पर डिप डलवाने की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव