पंचायत वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्य मे भेदभाव न करें बीएलओ- डीएम

बरेली। डीएम अविनाश सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 के लिए कराए जा रहे पंचायत निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्य के संबंध में आयोजित कार्यशाला में बीएलओ को निर्वाचन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्य में किसी प्रकार का कोई भेदभाव न करें। निर्वाचन प्रक्रिया में बीएलओ की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसे पूरी ईमानदारी व गंभीरता के साथ निभाएं। अर्बन हाट के सभागार में कार्यशाला में डीएम ने कहा कि आप सभी गांव-गांव जाकर डोर टू डोर सर्वे करें, जिससे वोटर लिस्ट सही बन सके। तरह-तरह की भ्रांतियां न फैले। वोटर लिस्ट बनाने के लिए जिस बीएलओ को, जो लक्ष्य दिया गया है, उसे शत प्रतिशत पूरा करें। डीएम वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह ने कहा कि सभी बीएलओ 29 सितंबर तक घर-घर जाकर फार्म 11 पर सूचनाएं एकत्रित कर संबंधित तहसील कार्यालय मे एक प्रति अवश्य जमा करें। घर-घर जाकर गणना कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। कार्यशाला में एसडीएम सदर प्रमोद कुमार, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, बीएलओ उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *