फरीदपुर मे विजिलेंस टीम की छापेमारी, बिजली कर्मी के घर पकड़े गए मीटर व सामान

फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर मे बिजली कर्मचारी के मकान से मीटर और अन्य सामान बरामद हुआ है। बिजली चोरी की सूचना पर विजिलेंस टीम कर्मचारी के मकान पर चेकिंग करने के लिए पहुंची थी। इसके बाद उसके घर मे बिजली का सरकारी सामान रखा होने का राज खुला। कर्मचारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। विजिलेंस टीम को सूचना मिली कि फरीदपुर के मोहल्ला फर्रखपुर नई बस्ती वार्ड नंबर पांच निवासी बिजली कर्मचारी सलीम के मकान पर बिजली चोरी की जा रही है। जिसके बाद विजिलेंस टीम ने गुरुवार की सुबह को उसके मकान पर चेकिंग की। बिजली चोरी के अलावा कर्मचारी के मकान से विजिलेंस टीम को 17 पुराने बिजली के मीटर, 100 मीटर वीजल, 11 केवी की केबल, ट्रांसफार्मर एलटी केबल, ग्रीनकलर इंसुलेटिट लगभग 15 मीटर, ट्रांसफार्मर केबल ब्लैक 3 मीटर, ट्रांसफार्मर की मोटी केबल, डीटी बॉक्स, लोहे का हल्का ग्रीन डीटी बॉक्स बरामद हुआ है। इसके बाद कर्मचारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। विजिलेंस टीम को कर्मचारी के मकान से चेकिंग के दौरान बिजली चोरी होते हुए भी मिली। जांच में सामने आया कि कर्मचारी बिजली चोरी करके अपने मकान मे एसी के अलावा ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन चला रहा था। बिना कनेक्शन के पोल से सीधे केबल डालकर चोरी की जा रही थी। चोरी का आकलन 10 किलोवाट से अधिक बैठा है। टीम ने मौके पर वीडियोग्राफी करने के बाद बिजली कर्मचारी सलीम के बेटे मो. नसीम के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वही कर्मचारी सलीम के दूसरे बेटे मो. फईम के मकान पर भी बिना कनेक्शन के सीधे बिजली चोरी की जा रही थी। उसके खिलाफ भी टीम ने बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। चेकिंग करने वाली टीम में विजिलेंस टीम के प्रवर्तन दल प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह, अवर अभियंता सुजीत कुमार, कांस्टेबल उत्तरा कुमारी, विपिन कुमार, अर्जुन सिंह, सोकिन्द्र सिंह, अमित मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *