बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। रबड़ फैक्ट्री के श्रमिक नेताओं ने गुरुवार को राधाकृष्ण मंदिर में बैठक की, जिसमें रबड़ फैक्ट्री श्रमिकों के बकाया भुगतान और फैक्ट्री की जमीन पर अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया गया। श्रमिक नेता अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि श्रमिकों के भुगतान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। फैक्ट्री की जमीन को खुर्दबुर्द किया जा रहा है। उन्होंने फैक्ट्री की जमीन से अवैध कब्जा हटाने और कालोनी में अवैध रूप से रह रहे लोगों निकालने की मांग की। सभी श्रमिकों से संगठित रहने की अपील की गई। संचालन श्रमिक अजय भटनागर ने किया। प्रदीप कुमार रस्तोगी, अनिल क्रिस्टोफर, शैलेन्द्र नाथ चौबे, शरद निगम, हैदर नबी, धनीराम, रामपाल, सत्येन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव