शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में हत्या के बाद आत्महत्या की बड़ी वारदात सामने आई है। यहां कर्ज में दूबे एक परिवार ने 4 साल के मासूम की हत्या करने के बाद पति-पत्नी ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। फिलहाल पुलिस पुलिस को 35 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना थाना रोजा क्षेत्र के दुर्गा एनक्लेव कॉलोनी की है। बताया जा रहा है कि इस कॉलोनी में सचिन अपनी पत्नी शिवांगी और 4 साल के बेटे फतेह के साथ अपने घर में रह रहा था। बताया जा रहा है कि सचिन पर कारोबार को लेकर एक 50 लाख का बड़ा कर्ज हो गया था। परिजनों का कहना है कि सचिन ने जिला उद्योग केंद्र से 50 लख रुपए का लोन लिया था। जिस पर भारी सब्सिडी आनी थी। परिजनों का आरोप है कि जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी इस मामले में उसे 50% रिश्वत की मांग कर रहे थे। परेशान हाल परिवार ने सबसे पहले अपने 4 साल के बेटे फतेह को जहर देकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह परिवार के लोगों ने दोनों की लाश कमरे के अंदर फांसी पर लटकी देखी और बच्चा बेड पर मृत पड़ा हुआ था। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद से पूरे परिवार में कोहरा मचा हुआ है। यहां हर कोई इस बात को लेकर सकते में है कि आखिर एक परिवार कर्ज को लेकर अपने बेटे की हत्या कैसे कर सकता है और कैसे खुद आत्महत्या कर सकता है। फिलहाल पुलिस को 35 पन्नो का एक सुसाइड नोट मिला है जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कर रही है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा