पंचायत चुनाव अत्यधिक संवेदनशील, कोई गलत नाम न जुड़ने पाए- डीएम

बरेली। मंगलवार को डीएम अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नामावली वृहद पुनरीक्षण की बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि पंचायत निर्वाचन अत्यधिक संवेदनशील होते हैं, मतदाता सूची तैयारी में विशेष सतर्कता बरतें, कोई गलत नाम जुड़ने ना पाए। समस्त पात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज होना चाहिए। उन्होंने एसडीएम, बीडीओ और अन्य अधिकारियों को साथ मिलकर काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारी फील्ड में जब भी जाएं, तब बीएलओ के कार्यों की जांच जरूर करें। सभी बीएलओ 29 सितंबर तक अपनी तैनाती स्थल पर घर-घर जाकर गणना का कार्य करें, यदि कोई शिकायत आती है तो उसका त्वरित निस्तारित भी करें। सभी बीएलओ ई-बीएलओ ऐप डाउनलोड करें, ई-बीएलओ ऐप परिवर्धन, संशोधन व विलोपन की फीडिंग कराएं। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह ने ई-बीएलओ एप के संचालन के बारे में पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। डीएम ने सभी खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि मतदाताओं की सूची की जांच बीएलओ से कराकर अपने हस्ताक्षर से एसडीएम को भेजेंगे। एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह और सभी एसडीएम मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *