भुता, बरेली। ग्रामीणों ने सेवानिवृत्त अफसर और उसकी पत्नी पर सरकारी भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि जितनी भूमि का पट्टा है, उससे अधिक सरकारी भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। मिलक गौटिया निवासी सेवानिवृत्त अधिकारी श्यामाचरण ने 40 साल पहले भुता में पत्नी प्रेमा देवी के नाम नाम पट्टा कराया था। ग्रामीणों का आरोप है कि वह पट्टे से अधिक सरकारी भूमि पर कब्जा कर रहे हैं। मंगलवार सुबह उक्त भूमि पर गेट लगाने का काम किया जा रहा था। तभी गांव के पप्पू राठौर, राधेश्याम, मोरपाल, सूरजपाल, नरेश पाल ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और प्रधान को बुलाकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि रोड किनारे जिस जमीन पर कब्जा किया जा रहा है, वह बेशकीमती है। लेखपाल मोहम्मद बिलाल भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। ग्राम प्रधान बृजेश कुमार ने सरकारी भूमि पर कब्जे का आरोप लगाते हुए दंपती के खिलाफ तहरीर दी है। बता दें कि पट्टा के संबंध में ग्रामीण अफसरों से शिकायत कर चुके हैं। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव