झांकी एवं ग्वाल बाल प्रमुखों का किया अभिनंदन


बरेली चंद्रनगर धार्मिक समिति, पुराना शहर, बरेली के तत्वावधान में 136 वर्ष से निकली जा रही भगवान श्री कृष्ण महाराज की दधिकांदों शोभायात्रा बड़े ही उल्लास और सौहार्द के माहौल में निकाली गई। जिसमें झांकियां की भव्यता एवं ग्वाल वालों की टोलियां के करतबों के कारण शोभायात्रा ने विशेष आकर्षण बन रहा और उनका सहयोग सराहनीय रहा। इसलिए झांकी एवं ग्वाल वालों की टोलियां के प्रमुखों व उनके साथियों के उत्साह वर्धन के लिए उन सभी का फूल मालाओं से अभिनंदन कर, उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। उक्त जानकारी देते हुए समिति के उपाध्यक्ष/प्रवक्ता दिनेश दददा एड. ने बताया कि झांकियों के प्रमुखों मठिया पजामा मंदिर के पुरोहित योगी विजय नाथ, रतन गुप्ता, रजनीश शर्मा,आशीष वैश्य, शिवम कुमार, जवाहरलाल मौर्य, सन्नी मौर्य, कमल सुम्मेरी, राजा आर्या, प्रेम शंकर राठौर, एवं राहुल कुमार तथा ग्वाल वालों की टोलियां के प्रमुखों हनुमान अखाड़े के बांकेलाल दीवानी, चंद्रनगर अखाड़े के गोपाल कश्यप, रघुनाथ अखाड़े के भगवान मौर्य आदि सहित उनके साथियों को सम्मानित किया गया और उन्हें माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने झांकी प्रमुखों एवं ग्वाल-वाल टोली प्रमुखों का स्वागत करते हुए उनके कार्य को उत्कृष्ट कार्य बताया और अपेक्षा की कि आप लोगों का आगामी वर्ष में भी इसी प्रकार का सहयोग प्राप्त होता रहेगा, क्योंकि आपकी सजाई गई झांकियां एवं अखाड़े के प्रदर्शन से ही भक्त जनों के अपार जनसमूह में उत्साह व उमंग की लहर दौड़ती है । स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से सर्वश्री पुरोहित उमाशंकर मिश्रा, उपाध्यक्ष तोताराम गुप्ता, उपाध्यक्ष दिनेश दददा एड., उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, महामंत्री सोम पाल प्रजापति, शोभा यात्रा के उप संयोजक सुरेश दिवाकर व राहुल चौधरी व सुनील सागर, कोषाध्यक्ष पंकज राज वर्मा, मंत्री मनोज सैनी, कानूनी सलाहकार अरुण कुमार, मोहित गुप्ता, रवि किशोर सक्सेना, शेर बहादुर गुप्ता, नरेश गुप्ता, गौरव मिश्रा एवं अमूल्य गुप्ता आदि सहित समिति के अनेकों पदाधिकारी व सदस्य गण उपस्थित रहे।

– बरेली से पी के शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *