बरेली। रविवार को बरेली बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की सिविल लाइंस में हुई बैठक में पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सर्वसम्मति से विशाल मेहरोत्रा को एसोसिएशन का नया अध्यक्ष मनोनीत किया। विशाल मेहरोत्रा ने युवा खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बरेली के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर शहर, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। जनरल सेक्रेटरी वसीम हुसैन ने बताया कि नवंबर में मिस्टर यूपी और मिस्टर बरेली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नकद धनराशि एवं पुरस्कार दिए जाएंगे। इस अवसर पर उप्र बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष महफूज आलम और प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी डॉ. अनीस अहमद ने विशाल मेहरोत्रा को बधाई दी। बैठक की अध्यक्षता शारिक खान और आतिर खान ने की। बैठक में राशिद कुरैशी, वसीम कुरैशी, मोहम्मद उवैस, नसीम खां, अंकुर चौहान, जहीर खां, तसदीक अहमद, नजम खां, संतोष राजपूत, अजीम खां, एजाज खां, सैफ खां, हैदर, मोईन हुसैन, शारिक, जुनैद सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव