भाजपा के चुनाव मैनेजमेंट का काम कर रहा है चुनाव आयोग

बरेली। रविवार को रोटरी भवन मे कांग्रेस की मासिक बैठक में मुख्य अतिथि कोऑर्डिनेटर अनूप वर्मा एवं नोडल प्रभारी अदनान ने भाजपा पर निशाना साधा। नेताओं ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के इलेक्शन मैनेजमेंट का काम कर रहा है। दोनों नेताओं ने संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त करने के लिए सुझाव दिए और कहा कि जब तक संगठन की जड़ें बूथ पर मजबूत नहीं होंगी, तब तक जनसंघर्ष को निर्णायक रूप से नहीं लड़ा जा सकता। मुख्य अतिथि ने कहा कि गांव-गांव गली-गली राहुल गांधी का संदेश पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सभी को काम करना होगा। जो नेता कांग्रेस की बैठकों और कार्यक्रमों में आयेंगे उन्हीं को जिला और प्रदेश स्तर तक जिम्मेदारी दी जाएगी। जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि कांग्रेस का वास्तविक बल उसके कार्यकर्ताओं में निहित है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे लोगों के बीच जाएं, उनकी समस्याएं सुनें और कांग्रेस की नीतियों व विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं। महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा ने कहा कि कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ लड़ाई के लिए तेजी से मंडल और नगर वार्ड स्तर पर संगठन निर्माण शुरू कर दिया है। बैठक में संगठन सृजन अभियान के तहत संगठनात्मक मजबूती और विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर डॉ. केबी त्रिपाठी, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, राजन उपाध्याय, नाहिदा सुल्ताना, मुज्जमिल खान, इकबाल रजा खां, इल्यास अंसारी, पाकीजा खां, सुरेश वाल्मीकि समेत अन्य लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *