फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। गुरुवार को कस्बा फतेहगंज पश्चिमी मे श्री कृष्ण जन्म के बाद छठी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमे जगह-जगह कढ़ी चावल का वितरण किया गया। वही सिरौली मे गुरुवार को श्री कृष्ण जन्म के बाद छठी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। नगर के सभी मंदिरों पर कढ़ी चावल भंडारे का आयोजन किया गया। शिव मंदिर पर सौरभ खत्री तथा उनके सहयोगी पंकज खत्री ने भंडारा कराया। इसमें तमाम भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मंदिरों पर भारी भीड़ भाड़ रही। इसके अलावा श्री राधा कृष्ण मंदिर, लीला मंदिर, मोहल्ला साईदान स्थित बालाजी मंदिर, मुख्य बाजार धर्मशाला मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों पर भी जगह-जगह भंडारे किए गए। जिसमें कढ़ी चावल का भोग वितरित कराया गया। रिठौरा मे भगवान श्रीकृष्ण की छठी सूर्य मंदिर, प्राचीन झलरापीपल मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर, शिवनारायण मंदिर, ठाकुरद्वारा मंदिर, खाटू श्याम मंदिर, होली चौराहा मंदिर, सीता राम मंदिर, एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। गुरुवार को श्रीकृष्ण भक्तों ने भजन-कीर्तन का आयोजन किया। सभी स्थलों पर कढ़ी-चावल का प्रसाद भक्तों ने ग्रहण किया। इस मौके पर चेयरमैन शकुंतला देवी, अरूण कुमार फौजी, हिमांशु पटेल, अनिल कुमार गुप्ता, सर्वेश गुप्ता, बंटू गुप्ता, कपिल, राजीव उर्फ लवकुश साहू, अमित कुमार गुप्ता, धनपाल सिंह, रमेश वर्मा, आदि रहे। वही नवाबगंज नगर मे गुरुवार को कृष्ण जन्मास्टमी के बाद भगवान की छठ मनाई गई। इस अवसर पर नगर के राधा कृष्ण व अन्य मन्दिरो पर कढ़ी चावल के भण्डारे आयोजित किए गए। मंदिरों में भजन कीर्तन किये गये। महिलाओं की टोली ने कीर्तन कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। ढोलक मंजीरे के साथ गाए भजनों पर भक्तों ने कृष्ण भक्ति में नृत्य भी किया। भंडारे में बढ़चढ़ कर भक्तों ने भाग लिया। तमाम लोगों ने प्रेम से कढ़ी चावल का प्रसाद ग्रहण किया कुछ लोग प्रसाद घर भी ले गये।।
बरेली से कपिल यादव