बरेली। जनपद के स्थित बिथरी चैनपुर थाने मे तैनात शिवकुमार नाम के सिपाही ने गुरुवार की दोपहर फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नही हो सका है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर क्लू खंगाले। मृतक के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश शुक्ला ने बताया कि मूलरूप से मेरठ के थाना फलावदा के गांव खाता निवासी शिव कुमार सिंह 2021 बैच के सिपाही थे। बिथरी चैनपुर थाने मे उनकी तैनाती आठ अप्रैल 2023 को हुई थी। वह बिथरी गांव मे भूरे कश्यप के मकान मे कमरा किराये पर लेकर साथी कांस्टेबल सचिन, विकास और आकाश के साथ रहते थे। तीन दिन पहले ही वह छुट्टी से वापस आए थे। शिव कुमार बुधवार रात की ड्यूटी कर गुरुवार को दिन मे कमरे पर ही था। दो साथी आरक्षी एक कमरे में लेटे थे जबकि शिवकुमार अकेले दूसरे कमरे मे था। शाम करीब 4 बजे साथियों ने आवाज दी लेकिन काफी देर तक बाहर न आने पर कमरे मे देखा तो वह पंखे के कुंडे से गमछे के सहारे लटका हुआ था। इसके बाद साथियों ने फौरन पुलिस अफसरों को सूचना दी। जानकारी होने पर एसपी उत्तरी मुकेश चन्द मिश्रा, सीओ हाईवे आशुतोष शिवम समेत इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश शुक्ल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अधिकारियों ने साथ मे रह रहे सिपाहियों समेत दूसरे लोगों से पूछताछ की। एसपी उत्तरी मुकेश चन्द मिश्रा ने बताया कि सिपाही तीन दिन पहले गांव से आया था। प्राथमिक जांच मे मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। हालाकि, अभी इसकी पुष्टि नही हुई है। उधर साथी पुलिस कर्मियों का कहना है कि उसकी शादी तय हो गई थी। हाल ही मे उसकी सगाई होने वाली थी। पुलिस परिजनों का इंतजार कर रही है। परिजनों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने के बाद पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराएगी। पुलिस सूत्रों की माने तो शिवकुमार छुट्टी से वापस आने के बाद से लगातार गुमसुम और उदास रहने लगा था। हालांकि, आत्महत्या की असली वजह अभी सामने नही आई है।।
बरेली से कपिल यादव