बरेली। शहर मे चल रहे विकास कार्यों में देरी और गुणवत्ता में खामियां मिलने पर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने सख्ती दिखाई तो आनन-फानन में मुख्य अभियंता ने चार कार्यदायी एजेंसियों को नोटिस जारी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। बता दें, शहर मे राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनकैप) के तहत सड़क, नाली निर्माण समेत अन्य कार्य चल रहे हैं। इनका नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता, सहायक अभियंता समेत कार्यदायी संस्था के ठेकेदारों साथ निरीक्षण किया। नगर आयुक्त संजीव कुमार ने फिनिक्स मॉल रोड से चिक्कर स्कूल रोड रीजनल कालेज ब्वायज वर्ल्ड होते हुये हॉटमिक्स सड़क व साइड पटरी के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिया टूटी मिलने पर कार्यदायी संस्था कैलाश कंस्ट्रक्शन को नोटिस जारी कर पुलिया शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिए हैं। वही छोटी विहार से बाजार जाहिद चिकन होते हुए पीलीभीत रोड तक और अकांक्षा इन्कलेव में मुंशीनगर होते हुए सौ फुटा रोड तक दोनों ओर सड़क साइड पटरी पर स्थायी अतिक्रमण, नाले की ढाल के कार्य में लापरवाही पर लविश अग्रवाल कंस्ट्रक्शन को नोटिस दिया गया। मूर्ति नर्सिंग होम से धर्मकांटा चौराहे तक सड़क के दोनों ओर सीसी टाइल्स और सड़क पटरी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। इसमें दो जगहों पर टाइल्स बैठने पर निरंजन कुमार एजेंसी और पुलिस लाइन में वीआईपी रूट व सर्विस रोड के निरीक्षण में दो जगहों पर हॉटमिक्स की सतह क्षतिग्रस्त मिलने और सर्विस रोड की चार टाइल्स बैठने पर राजीव कंस्ट्रक्शन को तीसरी और अंतिम नोटिस जारी कर दिया है। नगर आयुक्त ने कहा कि शहर में चल रहे विकास कार्यों की हकीकत परखने के लिए अभियान जारी रहेगा।।
बरेली से कपिल यादव