बरेली। थिएटर अड्डा में रंगालय एकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित तृतीय 15 दिवसीय थिएटर फेस्ट के दूसरे दिन नाटक डेढ़ इंच ऊपर का मंचन लोक खुशहाली चैरिटबल ट्रस्ट के सभागार में किया गया।
निर्मल वर्मा का एकल हिंदी नाटक डेढ़ इंच ऊपर का नाट्य मंचन प्रयागराज की संस्था रंगचक्र द्वारा किया गया। नाटक का निर्देशन गौरव शर्मा ने किया। कहानी का मुख्य पात्र बार में बैठा अनजान लोगों को अपने जीवन की घटनाओं को सुनता है । जैसे-जैसे वह अपने जीवन की परतों को खोलता है दर्शक दर्द उलझनों और भावनाओं से जुड़ते चले जाते हैं। उसकी पीड़ा की जड़ है उसकी दिवंगत पत्नी जो क्रांतिकारी गतिविधियों में शामिल थीं पुलिस उसे पकड़ ले जाती है और उसकी हत्या कर देती है। पुलिस को संदेह है कि उसका पति भी इस आंदोलन में शामिल है उसे भी पकड़ कर ले जाती है और टॉर्चर करती है। नाटक डेढ़ इंच ऊपर मानवीय संवेदनाओं की कहानी है जो इंसान के अकेलेपन वैचारिक द्वंद और रिश्तो में पैदा होने वाले अविश्वास से उपजी निराशा को अत्यन्त सहज ढंग से सामने लाता है। पुरुषों के जीवन में स्त्री के महत्व को भी नाटक में दर्शाया गया है। नाटक में दिखाया गया है कि नशे की हालत में व्यक्ति का जुड़ाव अपने मनोविकार की गहराई से हो जाता है और वह अपने अतीत, वर्तमान और भविष्य को एक ही क्षण में जीने लगता है
नाटक में निर्देशन और अभिनय दोनों गौरव शर्मा ने किया है। संगीत पक्ष संभाला है इंद्रजीत सिंह ने। आज के नाटक में राजेश अग्रवाल पार्षद, डॉ. विनोद पागरानी, मयंक जी आर.एस.एस प्रचारक, विमल जी कार्यवाह ने दीप प्रज्वलित कर मंचन की शुरूआत की।
कल इटावा की टीम नाटक “चुटकी भर जहर” का मंचन करेगी।