बरेली। जनपद के थाना किला क्षेत्र मे सोमवार रात ट्रांसफार्मर मे आग लगने से पूरी रात बिजली गुल रही। लगातार 15 घंटे से अधिक की कटौती होने से इन्वर्टर भी ठप हो गए। वहीं सुबह के समय क्षेत्र में पानी की आपूर्ति भी नहीं हो सकी। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। किला सबस्टेशन के फूटा दरवाजे के पास लगे ट्रांसफार्मर में सोमवार रात करीब 1 बजे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया। आग की ऊंची लपटे देख लोग घरों से बाहर निकल आए। उसके बाद फायर ब्रिग्रेड को सूचना दी। आपूर्ति बंद कराने को क्षेत्र के लोग बिजली अधिकारियों और कर्मचारियों को कॉल करते रहे, लेकिन किसी का कॉल नहीं उठा। आग मे ट्रांसफार्मर और उसकी लीड जलने से 15 घंटे तक किला सबस्टेशन के गढ्या फीडर पर बिजली आपूर्ति बंद रही। जिससे करीब एक हजार से अधिक उपभोक्ता परेशान हुए। इसके अलावा कटरा चांद खां, डीडीपुरम, सैनिक कॉलोनी, राजेंद्र नगर, रामपुर बाग, पीलीभीत बाईपास रोड स्थित पवन विहार, फाईक एंकलेव में लोकल फाल्ट और फेस नही आने की समस्या रही। वहीं मिशन सबस्टेशन पर दोपहर 1 से 4 बजे तक कटौती की गई। गंगा महारानी शोभायात्रा के चलते शहर के अलग-अलग इलाकों में शटडाउन के चलते भी बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। सीबीगंज, सुभाषनगर और शहर के अन्य इलाकों में भी बिजली की ट्रिपिंग का सिलसिला जारी रहा।।
बरेली से कपिल यादव