मां गंगा महारानी शोभायात्रा आज निकलेगी, तैनात रहेंगे सीओ

बरेली। श्री गंगा महारानी पुष्पधा कमेटी की ओर मंगलवार को शहर मे भव्य मां गंगा महारानी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। आयोजकों के अनुसार वर्ष 1929 में इस यात्रा की शुरुआत हुई थी। इस संबंध मे सोमवार को मलूकपुर में आयोजित प्रेसवार्ता मे कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि शोभायात्रा का शुभारंभ दोपहर 12 बजे मलूकपुर पुलिस चौकी के पास से किया जाएगा। अध्यक्ष सुमित सैनी और मंत्री ब्रह्म स्वरूप सैनी ने बताया कि शोभायात्रा ढलाव वाली मठिया, जसौली चौराहा होते हुए श्मशान भूमि और किला क्षेत्र तक पहुंचेगी। यह शोभायात्रा थाना किला, कुतुबखाना, शिवाजी मार्ग, मठ की चौकी शहामतगंज, कालीबाड़ी, नावल्टी, कोतवाली, मोती पार्क, बिहारीपुर ढाल आदि स्थानों से होकर गुजरेगी। कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश कुमार, संतोष सैनी, संजीव कुमार, नन्हें बाबू, प्रमोद आदि मौजूद रहे। वही शहर मे निकलने वाली भव्य गंगा महारानी शोभायात्रा को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। एसएसपी अनुराग आर्य ने शोभायात्रा के आगे-पीछे और दाएं-बाएं चारों तरफ सीओ को तैनात किया है। साथ ही 31 संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर सुरक्षा के लिहाज से पिकेट लगाई गई है। एसएसपी ने बताया कि शोभायात्रा का रूट थाना किला क्षेत्र से शुरू होकर कोतवाली होते हुए बारादरी तक जाता है। इस पूरे मार्ग का एसपी सिटी मानुष पारीक ने पुलिस अधिकारियों के साथ गश्त कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया था। शोभायात्रा के शांतिपूर्ण और सुरक्षित आयोजन के लिए पांच सीओ, आठ इंस्पेक्टर, 18 दरोगा, 350 मुख्य आरक्षी और आरक्षी समेत बॉक्स फॉर्मेशन में भी ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही तीन कंपनी पीएसी, एक ड्रोन टीम जो सभी पर पैनी नजर रखेगी। इसी क्रम में जुलूस के आगे-पीछे बाएं दाएं अलग-अलग सीओ प्रभारी, 31 संवेदनशील जगह पिकेट ड्यूटी, चार संवेदनशील स्थानों पर इंस्पेक्टर की ड्यूटी समेत हर झांकी के साथ जो कांस्टेबल प्रभारी की ड्यूटी लगाई गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *