बरेली। सोमवार को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सर्किट हाउस मे विभागीय अफसरों के साथ बैठक कर बाढ़ और सिंचाई कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान मंत्री ने नहरों पर हो रहे अतिक्रमण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करने की बात कही। साथ ही बरसात के पानी को बचाने और उसे संचयन के तौर पर इस्तेमाल करने पर जोर दिया। मंत्री ने रामगंगा और उसकी सहायक नदियों के जलस्तर पर भी चर्चा की। अफसरों ने बताया कि बरेली में बाढ़ खंड की ओर से नौ कटान निरोधक प्रोजेक्ट पूरे किए गए है। जिससे कई गांव और तटबंध सुरक्षित हुए है। मंत्री ने तटबंधों की सख्त निगरानी करने और मौके पर ड्यूटी बढ़ाने के निर्देश दिए। मानसून आने से पहले युद्ध स्तर पर किए गए कार्यों की सराहना की। रुहेलखंड कैनाल डिवीजन की सीमा मे आने वाली नहरों के बारे में पूछा तो एक्सईएन ने कहा कि नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचा दिया गया है। मंत्री ने अभियान चलाकर नहरों को अतिक्रमण मुक्त करने और किच्छा बैराज से संबंधित कार्यों में तेजी जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा मंत्री ने सिंचाई कार्यशाला का स्थलीय निरीक्षण किया। यहां बैराजों के गेटों का फेब्रिकेशन कार्य देखा। मंत्री ने साफ किया कि विकास कार्यों में कोताही बरतने वाले अफसर बख्शे नहीं जाएंगे और जनता को राहत देने वाले काम समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जाएं। इस दौरान अधिशासी अभियंता यश कुमार गर्ग, अधीक्षण अभियंता विजय कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव