जन्माष्टमी के बाद निकाली गई शोभायात्रा, गोविंदाओ की टोली ने फोड़ी हांडी

बरेली। श्री कृष्णजन्माष्टमी के बाद नवमी को तहसील मे कई जगह शोभायात्राएं निकाली गई और चौराहों पर दही हांडी लगाई। गोविदाओं की टोली ने उत्साह से दही हांडी को फोड़ा। सेंथल मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर कस्बे मे भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान कस्बे मे हर ओर श्रीकृष्ण के जयकारों की धूम रही और चौराहों पर मटकियां फोड़ी गई। शोभायात्रा का मुस्लिम समुदाय के द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। रविवार दोपहर 12 बजे कस्बे मे राधा कृष्ण मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह तय मार्गों से होती हुई मुख्य चौराहे पर पहुंची जहां मटकी फोड़ी गई।चेयरमैन आवास पर चेयरमैन कंबर एजाज शानू, हैदर अली, नाजिम अली ने स्वागत किया। आमिर जैदी, रियाज अहमद, सलीम गुड्डू द्वारा भी स्वागत किया गया। भुता के गांव म्योड़ी खुर्द में अष्टमी के दूसरे दिन शिव मंदिर से धूमधाम के साथ कृष्ण जी की पालकी पूरे गांव में घुमाई गई। पालकी यात्रा मे बिथरी विधायक राघवेंद्र शर्मा ने शामिल होकर पालकी में बैठे भगवान की प्रतिमा पर तिलक कर यात्रा का शुभारंभ किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान करन सिंह, हेमराज, प्रदीप, अपूर्व, राम बहादुर आदि लोग उपस्थित रहे। रिठौरा के गांव भंडसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री राधा-कृष्णा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना एवं मटकी फोड़ कार्यक्रम के साथ ही हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अरूण कुमार फौजी, तेजपाल के नेतृत्व में विशाल शोभायात्रा पूरे गांव में निकाली गई। गांव मे जगह -जगह शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। मीरगंज मे रविवार को नगरिया सादात मे राधा कृष्ण की शोभायात्रा निकाली गई। इसका भाजपा नेता खेमेन्द्र मौर्य एवं शिव कुमार उर्फ कक्कू प्रधान ने तिलक लगाकर स्वागत किया। यात्रा गांव मे घूमी। इस दौरान विजय बाबू मौर्य, तेजराम मौर्य, राजू मौर्य, नीलेश आकाश, रोहिताश संतोष मयंक, रोशन लाल मौर्य आदि रहे। आंवला मे बदायूं रोड सिद्धबाबा मढी, कस्बे के मोहल्ला गंज के टेडेश्वर मंदिर, मोहल्ला ताडगंज मंदिर से श्रीकृष्ण की पालकी शोभायात्रा निकाली गयी। मनौना गांव में श्री कृष्ण पालकी शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गयी। जिसमें विभिन्न मनोहारी झांकियां शामिल रही। शोभायात्रा का शुभारंभ ठाकुरद्वारा मंदिर से हुआ। इस दौरान पुष्पेंद्र सिंह चौहान उर्फ नन्हे, जयदीप पाराशरी, अवनेश शंखधार अजय की पुरी, सुमित, पवन सिंह, आदि रहे। सिरौली मे रविवार को सिरौली नगर के श्रीधाम गंगा मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर इसके अलावा अन्य मंदिरों पर प्रसाद वितरित किया गया श्री कृष्ण नवमी के उपलक्ष में मेला लगाया गया। इस दौरान कई जगह दही हांडी बांधी गई जिसे भक्तों ने उत्साह से फोड़ा। शेरगढ़ मे एमएलसी बहोरन लाल मौर्य ने कस्बा शेरगढ़ एवं नगरिया कलां गांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम शुभारंभकिया। रविवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले के दूसरे दिन नगर पंचायत शेरगढ़ के चेयरमैन बुद्धसेन मौर्य, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रमोद अग्रवाल के साथ कार्यक्रम में पहुंचे एमएलसी बहोरन लाल मौर्य ने युवाओं द्वारा मंचित सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *