बरेली। जनपद मे आजाद समाज पार्टी का प्रबुद्ध जन सम्मेलन शहर के संजय गांधी कम्यूनिटी हाल में नहीं होगा। इस कार्यक्रम में पार्टी के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद शिरकत करने वाले थे। भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन से कार्यक्रम के लिए अनुमति देने की मांग की थी, लेकिन 16 अगस्त को जन्माष्टमी और 18 अगस्त से शुरू हो रहे आला हजरत के उर्स के कारण पुलिस प्रशासन ने प्रबुद्ध जन सम्मेलन को रद्द करने का अनुरोध किया था। पुलिस प्रशासन ने आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को बात कर कार्यक्रम को रद्द करने के लिए राजी कर लिया। किसी अन्य तारीख को सम्मेलन किया जाएगा। बता दें कि यह कार्यक्रम में 17 अगस्त को प्रस्तावित था। भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव विकास बाबू ने कहा कि बरेली मे 18 अगस्त से उर्स शुरू हो रहा है। उर्स की तैयारी शुरू होने के कारण पुलिस प्रशासन ने प्रबुद्धजन सम्मेलन रद्द करने का अनुरोध किया था। पुलिस प्रशासन की बात मानते हुए 17 अगस्त को संजय गांधी कम्युनिटी हाल में प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द कर दिया है। अब विचार विमर्श कर नई तारीख पर सम्मेलन कराया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव