बरेली। पुलिस लाइन स्थित सभागार में एडीजी रमित शर्मा ने आगामी त्योहारों को लेकर बैठक की। जिसमें संभ्रांत लोगों से सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहारों को मनाने की अपील की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आने वाले दिनों उर्स-ए-आला हजरत, बारावफात और गंगा रानी शोभायात्रा निकाली जाएगी। अधिकारियों ने बैठक में कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह, अप्रिय घटना या अव्यवस्था फैलाने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी-अपनी ड्यूटी पर पूरी मुस्तैदी व संवेदनशीलता के साथ तैनात रहने के निर्देश दिए गए। बैठक में डीआईजी अजय कुमार साहनी, एसएसपी अनुराग आर्य आदि मौजूद रहे। डीआईजी और एसएसपी ने पुलिस फोर्स के साथ शहर के संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त किए। अधिकारियों ने शोभायात्रा और जुलूस के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं। डीआईजी अजय कुमार साहनी और एसएसपी अनुराग आर्य ने संयुक्त रूप से आगामी त्योहारों उर्स-ए-आला हजरत, बारावफात और गंगा महारानी शोभायात्रा के दृष्टिगत नगर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भ्रमण कर पैदल गश्त किए। इस दौरान एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ सिटी तृतीय पंकज श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव