बरेली। दो पहिया वाहनों को चोरी कर उसे कटवाकर जुगाड़ वाहन बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बारादरी थाना पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के निशानदेही पर 10 वाहन बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहल्ला गायत्री नगर के गौतम कुमार, जोगी नवादा के राज राठौर, ध्रुव राठौर, प्रेमनगर के कनिष्क भटनागर, संजयनगर के कपिल राठौर और हजियापुर के अरमान के रूप में हुई है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। बारादरी थाने मे सीओ सिटी आशुतोष शिवम ने प्रेसवार्ता मे बताया कि 15 अगस्त की रात हजियापुर में चेकिंग के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गैंग का सरगना गौतम कुमार है, जो हाल ही में जेल से छूटकर जमानत पर बाहर आया था। गिरोह भीड़भाड़ वाले इलाकों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बाजारों से बाइक चोरी करता था और नंबर प्लेट हटाकर मिट्टी लगाकर उसकी पहचान छिपाते और दूसरे जिले में बेचते थे।।
बरेली से कपिल यादव