बैंक 45 दिन से ज्यादा न रोकें पत्रावली- डीएम

बरेली। डीएम अविनाश सिंह ने बुधवार की शाम जिला स्तरीय समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक कर बैंकों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत उद्योग विभाग की ओर से भेजी पत्रावलियों के सापेक्ष ऋऋण वितरण कराने के निर्देश दिए। कहा कि 45 दिन से ज्यादा कोई पत्रावली नहीं रख सकते हैं, चाहे उसे स्वीकृत करें या निरस्त करें। यदि कही 45 दिन से ज्यादा दिन तक पत्रावली लंबित है तो रिजर्व बैंक और एलडीएम के स्तर से कार्रवाई की जाएगी। कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए डीएम ने कहा कि लोन देने मे प्राथमिकता दें ताकि लोग स्वरोजगार को अपना सकें। निर्देश दिए कि जिन बैंकों का सीडी रेश्यो 60 प्रतिशत से कम है, वे अपना सीडी रेश्यो बढ़ाएं। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग विकास यादव को निर्देश दिए कि बैंकवार कर्मचारी लगाते हुए बैंक वालों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की पेंडेंसी समाप्त कराएं। बैठक में माटीकला रोजगार योजना के तहत 4 के लक्ष्य के सापेक्ष 3 पत्रावली भेजी गई। जिसमें 1 स्वीकृत व 2 लंबित हैं। बैठक में शिक्षा ऋण और गृह ऋण अधिकांश संख्या मे स्वीकृत कराने के निर्देश लीड बैंक मैनेजर वीके अरोड़ा को दिए। बैठक मे बताया गया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना मे 7074 खाते खोले गए। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 3775 लोगों का नामांकन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 11272 लोगों का नामांकन, अटल पेंशन योजना के अन्तर्गत 1445 लाभार्थियों का नामांकन किया गया। बैठक में डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, रिजर्व बैंक से संदीप मिश्रा उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *