नवाबगंज मे डीएम ने बृहद गौशाला का किया निरीक्षण, अटल आवासीय विद्यालय मे भी खाने की गुणवत्ता देखी

नवाबगंज, बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र मे मंगलवार को डीएम ने नवाबगंज में वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। पशु चिकित्साधिकारी के मौजूद नही रहने पर उन पर कार्रवाई के निर्देश दिये। भोजीपुरा मे गत दिनों आठ पशुओं की मौत के बाद गौशाला में अफसर हर दिन पहुंच रहे हैं। मंगलवार को सीडीओ भी वहां पहुंची। उनके पहुंचने से पहले एक नन्हे गोवंश की मौत हुई है। सीडीओ ने कमजोर गोवंशो को अतिरिक्त पौष्टिक चारा खिलाने के निर्देश दिये। डीएम अविनाश सिंह ने मंगलवार को नवाबगंज के ग्राम पंचायत अधकटा नजराना में स्थित वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गायों के पीने के पानी के बर्तन आदि को स्वच्छ रखने के निर्देश दिये। कहा कि बारिश के मौसम मे पानी से बहुत सी बीमारियां फैलती है। निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित नही मिले। डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित डॉ पर कार्यवाही के निर्देश दिए। एसडीएम नवाबगंज से सप्ताह मे एक बार गौशाला का अनिवार्य निरीक्षण करने, गौशाला और विद्यालय को जोड़ने वाली सड़क पर इण्टरलाकिंग कराए जाने के भी निर्देश दिए। यहां के बाद डीएम ने अटल आवासीय विद्यालय मे बने भोजनालय का निरीक्षण कर वहां पर बच्चों को उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की गुणवत्ता को भी देखा जहां पर सभी व्यवस्थाए उचित पाई गयी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *