आंवला, बरेली। जनपद के थाना आंवला क्षेत्र मे एक स्कूटी पर सवार दो संदिग्ध लोगों ने कक्षा छह और कक्षा 4 के बच्चों को जबरन स्कूटी पर बैठाने का प्रयास किया। बच्चे बैठने से इनकार करके ट्यूशन चले गये। परंतु वह लोग उनका पीछा करते हुए वहां भी पहुंच गये। घटना से बच्चे भयभीत हो गये और घटना परिजनों को बता दी। पिता ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। मोहल्ला शिवाजी मार्ग निकट रामलीला गेट निवासी अर्पित अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार की दोपहर में उसके दो बच्चे मोहल्ले में ही ट्यूशन पढने जा रहे थे। इसी बीच स्कूटी सवार दो लोगों ने बच्चों से कोचिंग के संबंध मे पूछताछ की और उन्हे स्कूटी पर बैठाने का प्रयास किया। बच्चों द्वारा मना करने पर उक्त लोग बच्चों का कोचिंग सेंटर तक पीछा करते हुए पहुंच गये। इंस्पेक्टर आंवला कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि स्कूटी सवार लोग मोहल्ले की गलियों, तहसील के पास दोपहर से ही कोचिंग पढ़ने के लिए बच्चो के बारे में जानकारी कर रहे थे। नम्बर के आधार पर स्कूटी सांची मौर्य निवासी 403 कटरा चांद खा, पुराना शहर बरेली के नाम है।।
बरेली से कपिल यादव