भमोरा, बरेली। जनपद के थाना भमोरा क्षेत्र मे पत्नी के साथ बाइक से तारीख पर जा रहे युवक को चांड़पुर बल्लिया मार्ग पर हरांमपुर के समीप आये बोलेरो सवार ने बाइक मे टक्कर मारकर गिरा दिया और फायर करते हुए भाग गये। मामले का मुकदमा दर्ज हो गया है। थाना भमोरा क्षेत्र के गांव ब्रह्मपुर निवासी वेदपाल पुत्र मुंशी ने बताया कि मंगलवार दोपहर वह अपनी पत्नी गीता देवी के साथ बाइक से बरेली तारीख पर जा रहा था कि बल्लिया चांड़पुर मार्ग पर हर्रामपुर शमशान भूमि के पास पीछे से आए बोलेरो सवार गांव निवासी रमेश नन्हे गिरीश, अखिलेश ने मेरी बाइक मे पीछे से टक्कर मार दी जिससे बाइक गिर गई और फिर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया जो मेरे सीधे हाथ मे लगा व वह मेरी पत्नी गीता देवी को लोहे की रॉड से मारपीट की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। दिन दहाड़े हुई घटना से आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़ पड़े। वही श्मशान भूमि पर रहने वाले पुजारी भैरव नाथ जी ने बोलेरो सवारों को ललकारा जिससे बोलेरो सवार बरेली की ओर भाग गए। बाबा की सूचना पर पहुंची भमोरा पुलिस ने घायल गीता देवी व वेदपाल को उपचार हेतु सीएचसी भमोरा भेजा। वेदपाल की तहरीर पर थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज पर जांच की बात कही इंस्पेक्टर क्राइम सुधीर कुमार बालियान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। यहां बताते चलें कि वर्ष 2019 मे रमेश के भाई जैन्डल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसमे वेदपाल जेल गया था और दिसंबर 2023 मे जमानत पर छूटा है। तब से दोनों पक्षों मे रंजिश चली आ रही है।।
बरेली से कपिल यादव