वीडियो जारी कर बोली नर्सिंग की छात्रा, जा रही हूं जान देने, परिजन परेशान

फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे बीएससी नर्सिंग की छात्रा का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें उसने कहा कि उसका रिजल्ट खराब हो गया है। इसलिए वह जहर पी रही है। वीडियो मे उसने एक शीशी से कोई दवा पीते हुए दिखाया। छात्रा लापता है। वायरल वीडियो छात्रा के पिता के पास पहुंचा तो उन्होंने थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी। थाना फरीदपुर क्षेत्र के बकैनिया गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी बेटी सुधा यादव नेशनल हाईवे स्थित एक कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करती है। मंगलवार सुबह आठ बजे वह कॉलेज को जाने के लिए घर से निकली। उसके दो घंटे बाद उसका एक वीडियो उनके मोबाइल फोन पर पहुंचा। वीडियो मे छात्रा कह रही है कि पापा मम्मी मेरा रिजल्ट अच्छा नही आया। उसमें मैं फेल हो गई। इस वजह से अपनी जान दे रही हूं। क्योंकि आप लोग डांटोगे। इसलिए मैं जहर पी रही हूं। वीडियो मे वह एक शीशी से तरल पदार्थ पीती दिखाई दे रही है। वीडियो देखने के बाद परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। उसका कही कोई पता नही लगा। छात्रा के लापता होने से परिजन चिंतित है। छात्रा का मोबाइल फोन भी बंद है। छात्रा के पिता ने मंगलवार शाम को फरीदपुर थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। फरीदपुर इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की जाएगी। छात्रा का मोबाइल फोन बंद है। लोकेशन से ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *