बिजनेस, कृषि और नए अवसरों के लिए दिया मंच
बरेली। यूको बैंक द्वारा आयोजित एमएसएमई, कृषि एवं संसाधन महोत्सव 2.0 का तीसरे पखवाड़े का भव्य आयोजन बरेली में हुआ। इस कार्यक्रम में बैंक की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं की जानकारी दी गई, जो कारोबारियों, किसानों और आम ग्राहकों के सपनों को नई उड़ान देने के लिए बनाई गई हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेशनल होस्ट कंचन सिंह ने किया। उन्होंने सबसे पहले मंच पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर यूको बैंक के जीएम कॉर्पोरेट क्रेडिट, श्री सुजॉय दत्ता, डिप्टी जीएम एवं मेरठ जोनल मैनेजर, श्री जावेद, लघु उद्योग भारती, बरेली के चेयरमैन, श्री आशुतोष शर्मा, जनरल सेक्रेटरी, श्री विशाल अरोड़ा और ट्रेजरर, श्री शुभम अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद रहे। सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके बाद यूको बैंक के चीफ मैनेजर, श्री वैभव ने बैंक की योजनाओं और कार्निवल के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह कार्निवल देशभर में, कृषि और अन्य संसाधन क्षेत्रों में संभावनाओं को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। श्री वैभव ने कहा, “यूको बैंक का उद्देश्य सिर्फ वित्तीय सेवाएं देना नहीं, बल्कि उद्यमियों, किसानों और आम जनता के सपनों को साकार करने में मदद करना है। यह कार्निवल इसी दिशा में एक मजबूत कदम है।” कार्यक्रम में उपस्थित व्यवसायियों और किसानों ने बैंक की योजनाओं में गहरी रुचि दिखाई और मौके पर ही कई योजनाओं के लिए आवेदन भी किया।