इस्माइलपुर मे फिर मिले सात मरीज, गदंगी देख सीएमओ ने जताई नाराजगी

बिशारतगंज, बरेली। जनपद के थाना बिशारतगंज क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव मे मलेरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र सिंह व नायब तहसीलदार रजनीश कुमार सक्सेना ने पहुंचकर मरीजों का हालचाल लिया और 242 परिवारों को मच्छरदानी बांटी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर 67 लोगों की जांच की। जिसमें सात नए मरीज मिले। अब गांव मे मलेरिया पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 हो गई है। सोमवार दोपहर इस्माइलपुर गांव पहुंचे सीएमओ के साथ टीम ने मलेरिया प्रभावित लोगों के घर-जाकर उनका हाल-चाल जाना और गांव में जगह-जगह गोष्ठी के माध्यम से ग्रामीणों को मलेरिया रोग तथा उससे बचाव के उपाय बताए। अधिकारियों ने ग्रामीणों को फुल आस्तीन कपड़े पहनने, मच्छरदानी के प्रयोग और साफ सफाई रखने की सलाह दी। निरीक्षण के दौरान गलियों मे गोबर-कूड़े के ढेर देखकर सीएमओ ने नाराजगी जताई। एडीओ पंचायत अभय आर्य ने चेतावनी दी कि मंगलवार सुबह 10 बजे तक गलियों में पड़ा गोबर और सड़क पर लगे खूंटे नहीं हटाए गए तो सभी को तोड़कर गोबर फेंक दिया जाएगा। ग्राम सचिव ने इसके लिए नोटिस भी जारी किए है। मंगलवार को गांव मे एक और स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि गांव मे मंगलवार को भी कैंप किया जाएगा और वह इस्माइलपुर गांव व क्षेत्र के अन्य गांव पर नजर बनाए हुए हैं। क्षेत्र के लोगों से अपील है कि वह अपने आसपास पानी न भरने दे फुल आस्तीन के कपड़े पहने मच्छरदानी का प्रयोग करे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *