दबंगों ने शिकायतकर्ता को गांव मे दौड़ाकर पीटा, मुकदमा दर्ज

नवाबगंज, बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र मे ग्राम समाज की जमीन पर अवैध निर्माण कराने की शिकायत करने पर पहुंचे तहसीलदार ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। इससे बौखलाए प्रधानपति ने शिकायतकर्ता को गांव मे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। घायल शिकायतकर्ता ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। क्षेत्र के गांव रिछौला किफायतुल्ला निवासी वसीम ने बताया कि कुछ माह पूर्व गांव के वर्तमान प्रधान पति मुमताज अहमद में पीलीभीत हाईवे पर बेशकीमती ग्राम समाज की जगह को अपनी दबंगई के बल पर अवैध रूप से कब्जा कर उस पर निर्माण करवा लिया। तब भी निर्माण कार्य को रुकवाकर प्रधान पति सहित दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। 9 अगस्त की रात को फिर से प्रधानपति मुमताज ग्राम समाज की जगह पर कब्जा कर निर्माण करा रहा था। इसकी शिकायत वसीम ने तहसीलदार से की। जानकारी मिलने पर तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गये और उन्होंने निर्माण कार्य रुकवा दिया। इससे खिन्न होकर मुमताज ने वसीम को रिछौला चौकी के पास घेरकर बुरी तरह पीटा। इसके बाद जान बचाकर भागे वसीम को प्रधान पति ने गांव मे दौड़ा कर बुरी तरह पीटा। जिससे वसीम बुरी तरह घायल हो गया। जान से मारने की नियत से प्रधान पति घंटो वसीम को ढूंढ़ता रहा परन्तु वसीम ने किसी तरह छुपकर अपनी जान बचाई। घायल वसीम ने थाने पहुंच कर प्रधान पति सहित तीन के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *