बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र मे लंबे समय से सक्रिय गैंगस्टर व सट्टा माफिया जगमोहन उर्फ तन्नू अब पत्नी और भाई के साथ मिलकर सट्टा खिलवा रहा है। पुलिस ने दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि सट्टा माफिया तन्नू, उसकी पत्नी और भाई समेत पांच लोग मौके से एक बार फिर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस को मौके से साढ़े 53 हजार रुपये नकद, एक फोन, सात पेन, 38 सट्टा पर्ची समेत अन्य सामान बरामद की है। थाना बारादरी प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि सट्टा माफिया जगमोहन उर्फ तन्नू गंगापुर मे एक बंद मकान में सट्टा खिलवा रहा है। पुलिस टीम ने रविवार की देर रात दबिश देकर गंगापुर निवासी विक्की और भीम राणा को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि गैंगस्टर जगमोहन उर्फ तन्नू, उसकी पत्नी ललिता, उसका भाई अर्जुन, नाजिम और रेनू मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम को मौके से 53690 रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव