बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम के उपलक्ष्य मे थाना परिसर मे आयोजित पीस कमेटी की बैठक मे थाना प्रभारी निरीक्षक ने भाई चारे और शांति सदभाव से त्यौहार मनाने की अपील की। साथ ही नई परंपरा डालने और ताजिया की ऊंचाई मानक से अधिक होने पर कार्यवाही की भी चेतावनी दी। सोमवार शाम को थाना परिसर मे आयोजित शांति सुरक्षा बैठक मे आए दोनो समुदाय के लोगों से नई परंपरा नही डालकर भाई चारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शोभायात्रा, चेहल्लुम के जुलूस के बारे मे जानकारी लेने के बाद ताजियों की ऊंचाई निर्धारित मानक के अनुसार ही रखने के निर्देश दिए। मानक से अधिक ऊंचाई होने पर कार्यवाही की चेतावनी दी। इस मौके पर सभी हल्का दरोगा, वीट सिपाही, प्रधान, गणमान्य लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव