बरेली। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विकास अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने पटेल चौक पर अमेरिकी कंपनियों के विरोध में नारे लगाए और ट्रंप का पुतला फूंका। जिला महामंत्री अनुज गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकसित और आत्मनिर्भर भारत की ओर आगे बढ़ रहा है. इससे परेशान होकर विदेशी ताकतें षड्यंत्र रच रही है। इसी वजह से डोनाल्ड ट्रंप ने 50 प्रतिशत टैरिफ लगाकर देश वासियों की चुनौती दी है। जिसे स्वीकार करते हुए व्यापार मंडल ने अमेरिकी और विदेशी सामान के बहिष्कार की अपील शुरू कर दी है। आलोक अग्रवाल, अशोक कुमार, ऋषभ अग्रवाल, मनीष माथुर, सूरज गुप्ता, शाश्वत अग्रवाल, अमन जालान, पीयूष अग्रवाल, हर्षित, आदर्श, शिवम सिंह, अर्पित कश्यप आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव