बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाईवे पर झुमका चौराहे के पास गैस सिलेंडर भरी गाड़ी कार को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर पलट गई। सिलेंडर सड़क पर फैल गई। हादसे मे चालक और बाइक सवार दंपती घायल हो गए। कस्बे मे एचपी गैस एजेंसी से रविवार दोपहर करीब 32 घरेलू गैस सिलेंडर लेकर गाड़ी तिलियापुर जा रही थी। दिल्ली लखनऊ हाईवे पर झुमका चौराहे के पास पीछे चल रही कार के ओवरटेक करने के चक्कर मे सिलेंडर भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। चालक गाड़ी के केबिन में फंसकर गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने राहगीरों की मदद से सीबीगंज के गांव तिलियापुर निवासी चालक वसीम को बाहर निकाला। एंबुलेंस से उसे अस्पताल भेजा। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सिलेंडर हाईवे पर फैल गए। एक सिलेंडर की चपेट में आकर बाइक सवार दंपती चोटिल हो गए। गनीमत रही कोई सिलेंडर फटा नही। नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना एजेंसी कर्मी भी मौके पर पहुंच गए।।
बरेली से कपिल यादव