बरेली। डूडा कार्यालय से पहले गांधी उद्यान चौराहे पर सीटी पोल यूनिट अचानक से तेज धमाके के साथ फट गई। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। मौके से गुजर रहे राहगीर और चौराहे पर खड़े ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। पोल में फैले बिजली के तारों में आग लग गई। आसपास के दुकानदारों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। कई इलाकों में घंटों तक बिजली आपूर्ति बंद रही। सीटी पीटी पोल यूनिट करंट मापने के लिए लगाई जाती है। डूडा कार्यालय और गांधी उद्यान चौराहे के पास पोल पर लगी सीटी पीटी यूनिट रविवार की दोपहर करीब 12 बजे अचानक से तेज धमाके के बाद वह फट गई। धमाका इतनी तेज था कि मौके से गुजर रहे वाहन चालक अपने वाहन छोड़कर जान बचाकर भागे। हादसे में चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी बाल-बाल बच गए। धमाके के साथ ही उसमे से उबलता तेल सड़क पर बिखर गया। उसके बाद सीटी पीटी यूनिट के साथ पोल पर फैले बिजली के तारों में भी आग लग गई। हैरानी की बात यह है कि जिस जगह पर सीटी पीटी पोल यूनिट में धमाके के बाद आग लगी उससे चंद कदम की दूरी पर अधिशासी अभियंता 11 केवी और 33 केवी के कार्यालय हैं, लेकिन वहां से कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। आसपास के दुकानदारों ने किसी तरह से पानी डालकर आग को बुझाया।।
बरेली से कपिल यादव