शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के मिर्जापुर थाना क्षेत्र में बाइक पर जा रहा चार लोगों का एक परिवार बाढ़ के पानी में बह गया। हादसे में महिला की मौत हो गई। जबकि 4 साल की बच्ची पानी में बह गई। जिसकी तलाश में एक दर्जन गोताखोर लगे हुए हैं। हादसे में पति और उसकी एक 5 साल की बच्ची सुरक्षित बच गए हैं। घटना उस वक्त हुई जब बाढ़ के पानी से भरे स्टेट हाईवे से बाइक सवार परिवार गुजर रहा था। फिलहाल प्रशासन लापता बच्ची की तलाश में जुटा हुआ है। घटना थाना मिर्जापुर क्षेत्र के शमशाबाद रोड के गुटैटी उत्तर गांव के पास की है। जहां ससुराल से लौट रहा पाल सिंह उसकी पत्नी होली, 4 साल की बच्ची काजू और 5 साल की बच्ची सोनम एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे। स्टेट हाईवे पर शमशाबाद रोड पर पानी आर पार बह रहा था। इसी बीच टेंपो को बचाने के चक्कर में बाइक बाढ़ के पानी में पलट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से पति और 5 साल की सोनम को बचा लिया। लेकिन 4 साल की बच्ची काजू और उसकी पत्नी रोली पानी में डूब गई। पत्नी को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि बच्ची की तलाश में एक दर्जन से ज्यादा गोताखोर जूट हुए हैं। फिलहाल पुलिस और प्रशासन भी मौके पर बच्ची की तलाश में जुटा हुआ है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा