हाईवे पर एक्सल टूटने से अनियंत्रित हुई रोडवेज बस, खंती के पानी मे घुसी, मची चीख-पुकार

बरेली। बरेली-पीलीभीत हाईवे पर थाना हाफिजगंज क्षेत्र मे रोडवेज बस एक्सल टूटने से अनियंत्रित होकर खंती मे घुस गई। हादसा सिथरा गांव के पास हुआ। बस में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। सवारियों को बस से बाहर निकाला। रक्षाबंधन के चलते बस खचाखच भरी थी। बस में 69 यात्री सवार थे। हादसे में पांच से अधिक यात्री मामूली रूप से चोटिल हुए है। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नही आई। पीलीभीत डिपो की रोडवेज बस शनिवार सुबह 69 यात्रियों को लेकर बरेली आ रही थी। हाफिजगंज क्षेत्र में सिथरा गांव के पास पीलीभीत हाईवे पर काफी गड्ढे हैं। बताया जा रहा है कि गड्ढे में बस का पहिया जाने से उसका एक्सल टूट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे खंती में उतर गई। खंती में बारिश का पानी भरा था। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं और बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर राहगीरो समेत स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। शीशा तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला। सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंची और सवारियों को दूसरे वाहनों से रवाना किया गया। हादसे में पांच यात्रियों को मामूली रूप से चोटिल बताया जा रहा है। हालांकि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़कों की खराब हालत पर नाराजगी जताई और जल्द से जल्द मरम्मत की मांग की। हाफिजगंज मे हादसे की जांच के लिए आरएम दीपक चौधरी ने दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। आरएम ने सेवा प्रबंधक और पीलीभीत डिपो के फोरमैन को जांच सौंपने के साथ सात दिन में रिपोर्ट तलब की है। कमेटी कई बिदुओं पर जांच करेगी, बस डिपो से निकलने से पहले किसने चेक की। आखिरी बार कब मेन्टिनेंस हुआ समेत कई बिंदुओं पर जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *