बरेली। रक्षाबंधन पर बहनों को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा के पहले दिन ही परिवहन निगम के दावे धड़ाम हो गए। शहर की सड़कों पर जहां वाहनों की कतार लगी थी। वही दोपहर के समय सैटेलाइट बस स्टैंड और पुराने बस अड्डे पर बसों में आलम यह था कि पांच मिनट में ही सभी बसों की सीटें फुल हो जा रही थीं। ऐसे में जहां यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। वहीं, निजी वाहनों ने इसका फायदा उठाते हुए मनमाना किराया वसूला। शहर के दोनों ही बस अड्डों पर सुबह के समय कोई खास भीड़ नहीं थी, लेकिन शाम होते-होते मजमा लग गया। बसों में चढ़ने की होड़ मच गई। बसों के इंतजार मे बहनें घंटों खड़ी रहीं। दिल्ली, लखनऊ समेत कई रूटों पर बसों ने अतिरिक्त फेरे भी लगाए। दिल्ली जा रहे सुरेश शर्मा नगर कालोनी के मोतीलाल ने कहा कि सरकार को रक्षाबंधन पर फ्री में रोडवेज बसों में महिलाओं की यात्रा की घोषणा करने के साथ संसाधन भी बढ़ाने चाहिए थे। सैटेलाइट बस स्टैंड और पुराने बस अड्डे पर यात्रियों में महिलाओं की संख्या अधिक नजर आई। इन सबके बीच रोडवेज की बसों में फ्री सफर करने वाली महिलाओं ने कहा कि भीड़ से कोई दिक्कत नहीं, सरकार के फैसले से वे बेहद खुश है। महिला के साथ सहयात्री को भी मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलने पर उन्होंने सरकार के फैसले का स्वागत किया। बदायूं के कादचौरी की रानी और अर्चना को लखनऊ जाना था। उन्होंने बताया कि भाइयों को राखी बांधने के लिए वे अपने मायके जा रही है। ज्यादा भीड़ होने के कारण महिलाओं और बच्चों को बस की खिड़की से कूद कर अंदर जाना पड़ा। वही बसों के इंतजार मे बस स्टैंड पर महिलाएं इंतजार करती नजर आई। इसके चलते महिलाओं को बसों मे सीट तक उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें खड़े होकर सफर करने को मजबूर होना पड़ा। बसों में ज्यादा भीड़ होने के चलते तमाम महिलाओं को खड़े होकर सफर करते हुए देखा गया।।
बरेली से कपिल यादव