ट्रैफिक व्यवस्था बेपटरी, दोपहर से शाम तक शहर रहा जाम

बरेली। रक्षाबंधन के लिए शुक्रवार को खरीदारी करने निकले लोगों की भीड़ से लगे जाम से शहर हांफ गया। पूरे शहर मे सुबह से लेकर शाम तक जाम लगा रहा। शहर के सभी सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं और वाहन धीरे-धीरे रेंगते रहे। जाम को खुलवाने में ट्रैफिक पुलिस के पसीने छूट गए। इतना ही नहीं, एसपी टैफिक खद चार घंटे तक सड़कों पर रहे, लेकिन जाम से छुटकारा नहीं दिला पाए। दोपहर से शाम तक कई चौराहे जाम की गिरफ्त मे रहे। शहर में शुक्रवार को किला क्षेत्र, शहामतगंज से सेटेलाइट चौराहा, चौकी चौराहा से नावेल्टी, झुमका चौराहा से बड़ा बाईपास, बजरंग ढाबा, पुराना रोडवेज समेत पूरे शहर मे यात्रियों की खचाखच भीड़ उमड़ी रही। ऐसे यात्री जो सामान्य दिनों में निजी बसों से सफर करते थे, वे भी इस फ्री विशेष सुविधा का लाभ लेने के लिए रोडवेज की बसों से सफर करने के लिए पहुंचे। इसका नतीजा रहा कि सभी बसों में सीट से अधिक यात्री सवार होकर रवाना हुए। इतना ही नहीं जंक्शन पर उत्तरने वाले यात्री भी जंक्शन रोड पर एक साथ पहुंचे। जिसके कारण जंक्शन रोड भी पूरी तरह से जाम की चपेट में रहा। हर तरफ जाम की खबर मिलते ही एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान गांधी उथान चौराहे पर पहुंचे। वह ट्रैफिक पुलिस के साथ जाम को चार घंटे तक लगातार खुलवाते रहे। लेकिन, जाम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि आम दिनों की अपेक्षा बसों की संख्या बढ़ाई गई थी। साथ ही सभी बसों को शहर मे भेजा गया। इसके कारण जाम लगा रहा। फिलहाल ट्रैफिक पुलिस अलर्ट रह कर जाम को खुलवाती रही। वहीं, यात्रियों को उमस और भीषण गर्मी को भी झेलना पड़ा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *