बरेली। जनपद के थाना किला क्षेत्र के फूलबाग छावनी मे शुक्रवार रात गाली-गलौज का विरोध करने पर पड़ोसी ने दरोगा के सेवानिवृत्त शिक्षक पिता को धक्का दे दिया। इससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में दंपती समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। थाना किला क्षेत्र के फूलबाग छावनी निवासी राजेश कुमार ने बताया कि वह गाजियाबाद के थाना बापूधाम में दरोगा के पद पर तैनात हैं। छुट्टी पर घर आए हुए थे। शुक्रवार रात करीब नौ बजे उनके पड़ोस में रहने वाला मनोज शराब पीने के बाद उनके दरवाजे के बाहर बेवजह गाली-गलौज कर रहा था। उनके सेवानिवृत्त शिक्षक पिता नत्थूलाल (65) मनोज को समझाने गए। विरोध करने पर मनोज, उसकी पत्नी और किशनपाल ने उनके पिता को धक्का दे दिया। इससे वह गिर गए। पिता काफी देर तक घर नही आए तो वह उनको देखने पहुंचे। पिता बेहोशी की हालत मे पड़े हुए थे। आनन-फानन उनको लेकर जिला अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। किला थाना प्रभारी सुरेश चंद गौतम ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मौत की सही वजह पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। जांच में सामने आया है कि नत्थूलाल हृदयरोगी थे। उनके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है। किसी ने पीटते या धक्का देते भी नहीं देखा है। मनोज को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव