सेटेलाइट से बैरियर-टू तक पीलीभीत बाइपास होगा सिक्सलेन, जाम से मिलेगी राहत

बरेली। जनपद मे पीलीभीत बाइपास को सेटेलाइट से बैरियर-टू तक भी सिक्सलेन करने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंजूरी दे दी। बैरियर से बड़ा बाइपास तक पीलीभीत रोड को सिक्सलेन करने के लिए बीडीए पहले निर्णय ले चुका है और जल्द काम शुरू होने वाला है। सिक्सलेन करने की मंजूरी मुख्यमंत्री ने दे दी है। इसी के साथ तीन साल से चला आ रहा इंतजार भी खत्म हो गया। सिर्फ शासनादेश की औपचारिकता बची है। मार्ग के सिक्स लेन होते ही उत्तराखंड के सितारगंज तक वाहन रफ्तार भर सकेंगे। आबादी के बीच अंडरपास और ओवरब्रिज वाहन की गति प्रभावित नही होने देंगे। सेटेलाइट से बड़ा बाइपास तक 11.30 किलोमीटर हिस्से को सिक्स लेन करने का प्रस्ताव तीन साल से अटका था। इसमें बैरियर-टू से बड़ा बाइपास तक 3.90 किलोमीटर हिस्से को बीडीए और शेष 7.40 किलोमीटर हिस्से (सेटेलाइट से बैरियर-टू तक) को पीडब्ल्यूडी सिक्सलेन कराएगा। बड़ा बाइपास से पीलीभीत होते हुए सितारगंज तक 71 किलोमीटर हिस्से को एनएचएआई पहले से ही फोरलेन करा रहा है। काम तेजी से चल रहा है। अगर कोई अड़चन न पड़ी तो अगले साल के अंत तक 20 हजार से अधिक छोटे-बड़े वाहनों को रफ्तार मिलने लगेगी। अभी अगर बरेली से सितारगंज तक जाते हैं तो बरेली में सेटेलाइट बस अड्डे से लेकर बड़ा बाइपास तक कई स्थानों पर ट्रैफिक और सकरी सड़क के कारण जाम में फंसना पड़ता है, लेकिन चौड़ीकरण पूरा होने के बाद ऐसा नहीं होगा। बीडीए अपने हिस्से का चौड़ीकरण कार्य शुरू कराने की तैयारी में है। लोक निर्माण विभाग को सीएम की मंजूरी के बाद अब औपचारिक स्वीकृति मिलने का इंतजार है। हालांकि मंडलीय समीक्षा के बाद विधायक संजीव अग्रवाल का कहना है कि उनकी मांग और पैरवी पर बुधवार को मुख्यमंत्री की मुहर लग गई है। अब वह शासनादेश जारी कराने के लिए पैरवी करेंगे। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता भगत सिंह ने कहा कि स्वीकृति जारी होते ही टेंडर करेंगे। काम शुरू होगा। सिक्स लेन होने से बरेली-पीलीभीत मार्ग पर शहरीकरण को विस्तार मिलेगा। बरेली विकास प्राधिकरण पीलीभीत मार्ग के नौ गांवों में नई टाउनशिप विकसित करेगा। एयर फोर्स स्टेशन और एयरपोर्ट तक आना-जाना आसान हो जाएगा। पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) और उत्तराखंड के टनकपुर स्थित पूर्णागिरी मंदिर तक की धार्मिक यात्रा भी आसानी से कर सकेंगे। यूपी उत्तराखंड के बीच कारोबार को रफ्तार मिलेगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *