बरेली- जनपद लखीमपुर की तहसील धौरारा से पदयात्रा करते हुए सोहेल अंसारी व नौशाद अंसारी दिल्ली के लिए पदयात्रा कर रहे हैं । उनका एकमात्र लक्ष्य जननायक व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी से मिलकर जनपद की समस्याओं को उठाना है । बरेली महानगर की सीमा में पहुंचने पर बैरियर 2 एवं रोहिलखंड विश्वविद्यालय गेट पर उनका भव्य स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट,जिला उपाध्यक्ष मुजम्मिल राजा खान एडवोकेट, शहर के उपाध्यक्ष आशीष रुस्तम, शहर महामंत्री डॉक्टर सरताज हुसैन, शहर महामंत्री जहीरूद्दीन मुन्ना पार्षद, कोषाध्यक्ष तीर्थ मधुकर, सचिव सफदर अली बुखारी, उपाध्यक्ष उल्फत सिंह कठेरिया, कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी, वार्ड के अध्यक्ष समीर रजा, वार्ड के अध्यक्ष फैयाज खान और यूथ कांग्रेस जिले के महासचिव तैयब अली आदि ने गर्मजोशी से दोनों पद यात्रियों का भव्य स्वागत किया।
बाद में पदयात्री सैटेलाइट होते हुए पीडब्ल्यूई गेस्ट हाउस में पहुंच गए हैं, जहां रात्रि में उनका विश्राम होगा। सुबह उन्हें पुन: रामपुर की ओर पर यात्रा करनी है और उनका रात्रि विश्राम मीरगंज नगर में रहेगा। अगले दिन दोनों पदाधिकारी को जिले के बॉर्डर लाभारी पर उन्हें विदाई दी जाएगी और रामपुर के जिला अध्यक्ष जी को सौंप दिया जाएगा।
– बरेली से पी के शर्मा
कांग्रेस के पदयात्रियों का बरेली में हुआ भव्य स्वागत
